यहां बजरंगबली जोड़ते हैं लोगों की टूटी-फूटी हड्डियां

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 04:18 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
इतना तो सब जानते हैं कि भगवान के मंदिर में जाने से व्यक्ति की हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है। मगर क्या आपने किसी ऐसे मंदिर के बारे में जानते हैं जहां टूटी हड्डियां तक ठीक हो जाती हैं। जी हां, हम जानते हैं आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है। भारत देश में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर है जहां बजरंगबली अपने भक्तों की टूटी-फूटी हड्डियां तक जोड़ देती हैं। बता दें कि ये मंदिर जबलपुर के कटनी ज़िले के रीठी तहसील में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त अपनी टूटी-फूटी हड्डियों को ठीक कराने के लिए वीर हनुमान के दरबार में अपनी अर्जी लगाते हैं। ये परंपरा कोई आज कल की नहीं बल्कि वर्षों से भक्त यहां अपनी टूटी हड्डियां का इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। वैसे तो इस मंदिर में हर दिन ही भक्तों का मेला लगा रहता है परंतु  मंगलवार और शनिवार के दिन इतनी भीड़ होती है कि यहां पैर रखने के लिए जगह नहीं होती। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां भक्त आते तो दर्द से कराहते हुए हैं परंतु जाते खुशी-खुशी हैं।

PunjabKesari

यहां के लोक मान्यता के अनुसार जब यहां कोई भक्त दर्द मे चिल्लाता हुआ आता है भक्त आता है तो उसे आंख बंद करके एक दवा पिलाई जाती है, जिसे पिलाते समय साथ-साथ उसे राम नाम का जाप किया जाता है। यहां के लोगों को कहना है कि इस दवा को खाने के बाद भक्त की हड्डियां अपने आप जुड़ जाती हैं। कहा जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल गई है। यहीं वजह है कि सिर्फ़ जबलपुर के ही नहीं, बल्कि यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी के साथ-साथ कई राज्यों में वीर हनुमान अपने चमत्कारों के लिए जाने जात हैं। यहां के लोगों का कहना जिस किसी को भी जब इस मंदिर के बारे में पता चलता है तो उन्हें विश्वास नहीं होता है, लेकिन जब देखते हैं कि उनकी हड्डियां अपने आप जुड़ जाती है तो वे भी इस चमत्कार को देख दंग रह जाते हैं। बता दें कि इस मंदिरमें आने वाले हर भक्त का इलाज निशुल्क किया जाता है यानि उनसे किसी प्रकार की कोई मांग नहीं की जाती। सभी भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार दान करते हैं। इसके साथ ही यहां एक चमत्कारी तेल भी मिलता है। लोगों को मानना है कि कि इस तेल को लगाने से व्यक्ति जोड़ों के दर्द से राहत पाता है।
PunjabKesari
साल 2019 में क्या मुरझा जाएगा कमल ? (VIDEO)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News