102 साल की वृद्धा ने 14 हजार फुट ऊंचाई से छलांग लगा बनाया रिकार्ड, देखें वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 11:50 AM (IST)

सिडनीः कई बार जो काम युवा नहीं कर पाते वही काम बुजुर्ग लोग करके चौंका देते हैं। एेसा ही एक मामला सामने आया है ऑस्ट्रेलिया में जहां 102 साल की एक बुजुर्ग महिला ने वह कर दिखाया है जिसे करने का दम कई युवाओं में भी नहीं है। PunjabKesari

इरेने ओशिया नाम की इस बुजुर्ग ने 14,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगा कर सब को हैरान कर दिया है। माना जा रहा है कि ऐसा कर वह दुनिया की सब अधिक उम्र की महिला स्काई डाइवर बन गई हैं। 

PunjabKesariदक्षिण ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली इरेने का कहना है कि उन्हें 220 किलोमीटर की रफ्तार से डाइव करना सामान्य लगा।उन्होंने पहली बार अपने 100वें जन्मदिन पर स्काई डाइविंग की थी।
PunjabKesari
आयोजकों का दावा है कि 102 साल और 194 दिन की उम्र में उनकी यह डाइव सफल रही जिससे उन्होंने अपना नाम इतिहास की किताब में दर्ज करा लिया है। इरेने ने कहा, 'आसामान बिल्कुल साफ था और मौसम अच्छा था, लेकिन बहुत ठंड थी।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News