सोना 155 रुपए चमका, चांदी 425 रुपए महंगी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में पीली धातु की बढ़ी हुई कीमत के बीच स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 155 रुपए चमककर एक माह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। इस बीच औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 425 रुपए की छलांग लगाकर 38,575 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर आज 4.05 डॉलर की बढ़त के साथ 1,247.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।

फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.50 डॉलर चढ़कर 1,252.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रेग्जिट को लेकर ब्रिटेन में जारी उथलपुथल और अमेरिका-चीन संबंधों में हर दिन आने वाले बदलावों को देखते हुए निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मजबूती आने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 14.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News