अक्टूबर में तैयार इस्पात का निर्यात 23 प्रतिशत गिरा, आयात 17 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का तैयार इस्पात का निर्यात अक्टूबर में 23.4 प्रतिशत गिरकर 5.96 लाख टन रह गया। पिछले साल इसी महीने 7.78 लाख टन तैयार इस्पात का निर्यात किया गया था। संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।  संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) एकमात्र ऐसी संस्था है जो भारतीय इस्पात और लौह क्षेत्र के आंकड़ों को एकत्र करती है और उसका रखरखाव करती है।

जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, अक्टूबर 2018 में तैयार इस्पात का कुल निर्यात 5.96 लाख टन रहा, जो कि अक्टूबर 2017 के आंकड़े से 23.4 प्रतिशत कम है लेकिन सितंबर 2018 की तुलना में यह 3.8 प्रतिशत अधिक है। निर्यात के मुकाबले तैयार इस्पात का आयात अक्टूबर 2018 में 17.3 प्रतिशत बढ़कर 7.06 लाख टन हो गया। अक्टूबर 2017 में यह आंकड़ा 6.02 लाख टन था।

देश का तैयार इस्पात उत्पादन अक्टूबर में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 1.10 करोड़ टन हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.03 करोड़ टन था। जेपीसी ने कहा कि अक्टूबर के दौरान तैयार इस्पात की खपत 8.4 प्रतिशत बढ़कर 83.15 लाख टन हो गयी, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 76.72 लाख टन थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News