TRS से इस्तीफा देकर सांसद केवी रेड्डी ने थामा ''हाथ'' राहुल से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से इस्तीफा देने वाले सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी आर सी खुंटिया ने कहा कि रेड्डी 23 नवंबर को तेलंगाना के मेडचल में होने वाली सोनिया गांधी और राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस की आधिकारिक रूप से सदस्यता ग्रहण करेंगे। राहुल से मुलाकात के बाद रेड्डी ने कहा, ‘मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। मेरे 23 नवंबर को पार्टी में शामिल होने की प्रबल संभावना है।’ 

उन्होंने दावा किया कि टीआरएस ने तेलंगाना के लोगों को निराश किया है। इससे पहले, राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘टीआरएस से मंगलवार को इस्तीफा देने वाले लोकसभा सदस्य के. विश्वेश्वर रेड्डी से गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी हमारे बीच संवाद होता रहेगा और तेलंगाना की बेहतरी के लिए हम काम करते रहेंगे।’ गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की। गौरतलब है कि रेड्डी ने मंगलवार को टीआरस से इस्तीफा दे दिया था। वह चेवेल्ला लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News