कमजोर मांग से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपए टूटकर 32,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी भी 50 रुपए घटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम रही। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सर्राफा भाव में कमी देखी गई। वहीं अमेरिका के फेडरल रिजर्व की टिप्पणी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में सावधानी भरा रुख देखा गया जिसके चलते बहुमूल्य धातुओं के वैश्विक बाजार में भी धारणा कमजोर रही।

वैश्विक बाजार में सोना 0.11 प्रतिशत घटकर 1,220.80 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 14.46 डॉलर प्रति औंस रही। राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 50-50 रुपए टूटकर क्रमश: 32,100 और 31,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। शनिवार को सोने के भाव में 135 रुपए की तेजी देखी गई। सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 24,800 रुपए प्रति इकाई रहा।

सोने की तरह ही हाजिर चांदी का भाव भी 50 रुपए घटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम रहा जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव तीन रुपए घटकर 37,020 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का भाव पूर्व स्तर पर ही बना रहा। चांदी सिक्का (लिवाली) 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा और (बिकवाली) 74,000 रुपए के भाव पर था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News