शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 173 अंक मजबूत और निफ्टी 10724 पर खुला

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 09:40 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 173.03 अंक यानी 0.48 फीसदी बढ़कर 35,627.30 पर और निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.40 फीसदी बढ़कर 10,724.85 पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 35,619 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,716 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रियल्टी, फार्मा, मेटल, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि पीएसयू बैंक दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26,305 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में मजबूती, SGX निफ्टी 10750 के पार
शियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 108 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 21,789 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 158 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 26,342 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 55 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,753 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी चढ़ा है, लेकिन स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 फीसदी लुढ़का है। ताइवान इंडेक्स की चाल सपाट नजर आ रही है। शंघाई कम्पोजिट में करीब 0.25 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

टॉप गेनर्स

  • क्वालिटी 
  • यैस बैंक 
  • सिंडी बैंक  
  • रेमंड  
  • डीआर रेड्डी

टॉप लूजर्स

  • जेट एयरवेज  
  • आईडिया 
  • आईएनएफआई बीएएम 
  • जीएच सीएल  
  • भारती एयरटल

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News