भाजपा ने गोवा में खड़ा कर दिया संवैधानिक संकट : कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य के कारण राज्य की शासन व्यवस्था चरमरा गई है और वहां संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला, गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चॉडनकर तथा विधानसभा में कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में संवैधानिक संकट खड़ा कर दिया है। वहां प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और शासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

बयान में कहा गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर भी मानते हैं कि गोवा में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ा गई है लेकिन भाजपा किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सितम्बर में ही कह दिया था कि वहां नेता नहीं बदला जाएगा। पार्टी ने कहा कि गोवा में भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है, इसलिए तत्काल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और भाजपा सरकार को सदन में बहुमत साबित करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News