अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.31 फीसदी हुई

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली: फल, प्रोटीन वाले उत्पाद और खाने-पीने की वस्तुओं के दाम घटने से अक्टूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.31 प्रतिशत पर आ गई है। यह इसका एक साल का निचला स्तर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर, 2018 में 3.7 प्रतिशत पर और अक्टूबर, 2017 में 3.58 प्रतिशत पर थी। 
      PunjabKesari

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं के दाम 0.86 प्रतिशत घटे। सितंबर में इनकी कीमतों में 0.51 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में सब्जियां 8.06 प्रतिशत सस्ती हुईं, जबकि सितंबर में इनकी कीमतों में 4.15 प्रतिशत की कमी आई थी।      

PunjabKesari

समीक्षाधीन महीने में फलों की मुद्रास्फीति घटकर 0.35 प्रतिशत पर आ गई, जबकि एक महीने पहले फलों के दाम 1.12 प्रतिशत बढ़े थे। प्रोटीन वाले उत्पादों मसलन मोटे अनाज, अंडे, दूध और अन्य संबंधित उत्पादों की कीमतों में भी अक्टूबर में गिरावट आई है। हालांकि, ईंधन और बिजली श्रेणी में मुद्रास्फीति बढ़कर 8.55 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो सितंबर में 8.47 प्रतिशत थी।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News