Kundli Tv- सिर्फ नाग पंचमी ही नहीं ये दिन भी है नाग देवता की पूजा के लिए विशेष

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 10:56 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
रविवार दिनांक 11.11.18 को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी पर नगुला चौथ यानि नाग चतुर्थी मनाई जाएगी। यह पर्व दीपावली के चौथे दिन मनाते हैं। यह पर्व व व्रत मूलतः नागदेव को समर्पित है। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपनी संतान, घर-परिवार व अपने संचित धन की रक्षा के लिए नागदेव का निमित्त व्रत-पूजन करती हैं। नगुला चौथ पर्व मूलतः महादेव के नीलकंठ स्वरूप से जुड़ा है। इस पर्व से जुड़ी किंवदंती के अनुसार इस दिन महादेव ने समुद्र मंथन के दौरान सृष्टि को बचाने के लिए विष का पान किया था। शास्त्रों में नौ नाग के नाम अनंत, वासुकी, शेष, पद्मनाभ, कंबला, शंखपाल, धृतराष्ट्र, तक्षशक व कालिया बताए हैं। नगुला चौथ पर 9 नागों के नाम स्मरण करने व नीलकंठ महादेव के पूजन से स्वयं महादेव भक्त की रक्षा कर जीवन में विजयी बनाते हैं। घर परिवार की सुरक्षा होती है व संचित धन के नाश से मुक्ति मिलती है। 
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: शिवालय में जाकर शिव परिवार सहित नागदेव का विधिवत पूजन करें अथवा घर की उत्तर दिशा में सफ़ेद कपड़ा बिछाकर उसपर शिव परिवार का चित्र तथा नाग यंत्र रखकर विधिवत पूजन करें। इस बात का ध्यान रखें की चौथ के दिन तिल का दान व उपयोग वर्जित होता है, अतः तिल के तेल का उपयोग न करें तथा मूल नक्षत्र होने के कारण इसमें बरगद के पत्तों का विशेष महत्व है। सरसों के तेल में सिंदूर मिलाकर दीपक करें, चंदन से धूप करें, लाल-सफ़ेद फूल चढ़ाएं, बरगद के पत्ते चढ़ाएं, लाल चंदन से त्रिपुंड बनाएं। दूध में शहद मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करें, मावे के मिष्ठान का भोग लगाएं तथा 1 माला इस विशिष्ट मंत्र की जपें। पूजन के बाद भोग को बरगद के नीचे रख दें।

सुबह का स्पेशल पूजन मुहूर्त: सुबह 08:30 से सुबह 09:30 तक।
PunjabKesari
शाम का स्पेशल पूजन मुहूर्त: शाम 19:40 से रात 20:40 तक।

स्पेशल शिव मंत्र: ॐ नागेश्वराय नमः॥

स्पेशल नाग पूजन मंत्र: ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्॥

स्पेशल टोटके: 
पारिवारिक सुरक्ष के लिए:
शिवलिंग पर चढ़ा दूध बरगद पर चढ़ाएं।
PunjabKesari
धन की सुरक्षा के लिए: शिवलिंग पर चढ़ी 9 कीलें घर की दक्षिण दिशा में छुपाकर रख दें।

हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करने: शिवलिंग पर मौली में पिरोए 12 बरगद के पत्तों की माला चढ़ाएं। 

गुडलक के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा चंदन मस्तक पर लगाएं। 

विवाद टालने के लिए: शिवालय में नाग देवता पर कुशा चढ़ाएं।  

नुकसान से बचने के लिए: शिवलिंग पर लाल सफ़ेद फूलों की माला चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शिवालय में नाग देवता पर चढ़ा जायफल गल्ले में रखें। 
PunjabKesari
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: लाल चंदन की माला से "ॐ नीललोहिताय नमः" मंत्र का जाप करें।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: रुद्राक्ष की माला से "ॐ नगेंद्रहाराय नमः" मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़े लाल चंदन से लेफ्ट हेंड की कलाई पर लवर का नाम लिखें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
उम्र से पहले आपके भी हो रहे हैं बाल सफेद...  (VIDEO)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News