MP Election: बस 19 दिन शेष, किसका होगा मध्यप्रदेश ?

11/10/2018 11:07:13 AM

भोपाल: प्रदेश में आज से 19वें दिन विधानसभा चुनाव हैं। 28 नवंबर के बाद सभी पार्टी नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन भर रहे हैं। सबसे ज्यादा नामांकन रीवा और फिर सतना जिले में हुए।

  • उज्जैन जिले की महिंदपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह ने नामांकन दाखिल किया।

    PunjabKesari
     
  • उज्जैन जिले की तराना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने नामांकन दाखिल किया।

    PunjabKesari
     
  • उज्जैन दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी मोहन यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

    PunjabKesari
     
  • बुधनी से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव ने नामांकन फार्म दाखिल किया।
  • केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में ग्वालियर की सभी सीटों के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।
     
  • PunjabKesari
     
  • आगर मालवा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोहर ऊंटवाल ने नामांकन किया।
    PunjabKesari
     
  • प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह कि उपस्थिति में जबलपुर के आठों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया।

    PunjabKesari
     
  • राकेश चतुर्वेदी ने भिंड विधानसभा से बीजेपी से नामांकन दाखिल किया।
  • कांग्रेस से डॉक्टर रमेश दुबे ने भिंड से अपना नामांकन भरा।
  • नरेंद्र सिंह कुशवाह ने टिकट कटने पर समाजवादी पार्टी से नामांकन भरा।
  • आनंद सिंह कुशवाह ने भी अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ग्वालियर दक्षिण से दाखिल किया। 
  • मुरवारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेस जैन ने अपना नामांकन भरा
     
  • PunjabKesari

  
आज का विशेष...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने अरुण यादव को मैदान में उतारा है। जिस पर शिवराज ने यह कहकर तंज भी कसा कि, कांग्रेस ने यादव को बली का बकरा बना दिया। इसके जवाब में अरुण यादव ने कहा कि,अरुण यादव ने ट्वीट किया कि मुझे मां नर्मदा ने अपनी रेत में हुए अवैध उत्खनन के 1-1 कण और भ्रष्टाचार का हिसाब लेने के लिए बुधनी बुलाया है।मैं शिवराज को घेरने नहीं, पूरे दृढ़विश्वास से उन्हें हराने आया हूं।

बीजेपी में भी फल-फूल रहा है वंशवाद...
बीजेपी हमेशा से कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाती रही है लेकिन इस विधानसभा चुनाव में तो भाजपा ने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बार बीजेपी ने प्रदेश की 30 विधानसभा सीटों पर वंशवाद का सबसे बड़ा उदाहरण देते हुए अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं।

गौर ने दिया परिवार वाद पर बयान...
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवारवाद के सवाल पर कहा है कि, अगर कोई नेता पुत्र या फिर रिश्तेदार संगठन और पार्टी में लंबे समय से सक्रिय है और पार्टी के काम को बखूबी निभा रहा है, तो उसे टिकट देने में कोई बुराई नहीं है। 

बता दें कि 28 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और 11 दिसंबर को परिणाम प्रस्तुत होंगे। अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि, बीजेपी सत्ता में रहेगी या कांग्रेस का वनवास खत्म होगा।


प्रदेश में हुए इतने नामंकन...
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News