तालिबानी हमले में अफगानिस्तान के 3 शीर्ष अधिकारियों की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 02:28 AM (IST)

कंधार: आतंकवादी संगठन तालिबान ने गुरुवार को अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में अमेरिका के सर्वोच्च जनरल स्कॉट मिलर को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें अफगानिस्तान के तीन शीर्ष अधिकारियों की मौत हो गई। 
PunjabKesari
पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन के अनुसार, कंधार के उप गर्वनर अगहा लाला दास्तागेरी ने कहा कि तालिबान के हमले में प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल राजीक और प्रांत की खुफिया सेवा के प्रमुख अब्दुल मोहमिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुरी तरह से जख्मी हुए प्रांतीय गर्वनर जलमय वेसा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
PunjabKesari
तालिबान के प्रवक्ता कारी युसूफ अहमदी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमले में तीन अधिकारियों की मौत हुई है। अफगानिस्तान में शनिवार को होने वाले संसदीय चुनावों से ठीक दो दिन पहले पूर्व प्रांतीय गर्वनर के निवास पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई जिसमें तालिबान ने इस हमले को अंजाम दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News