क्राइम ब्रांच को मिली तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता,10 पिस्टल,5 कट्टे जब्त

10/18/2018 10:52:46 AM

ग्वालियर: भोपाल: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। ग्वालियर में क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।  इन हथियारों में 10 पिस्टल, 5 कट्टे और 15 जिंदा कारतूस के राउंड मिले हैं। ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियारों का तस्कर खरगोन से अवैध हथियार लकेर भिंड की तरफ जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर बस स्टेंड पर ही तस्कर को धर दबोचा। एसपी भसीन ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम पदम सिंह बताया है और वह खरगोन जिले के सिगनू का रहने वाला है।

PunjabKesari

एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह खरगोन से हथियार लेकर ग्वालियर और चंबल के जिलों में इनकी सप्लाई कता है। आरोपी पिस्टल को करीब 30 हजार रुपये और कट्टे को सात हजार रुपये में बेचता था। इस बाद आरोपी हथियारों को लेकर भिंड के देवा जादौन नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूना खरगोन और जबलपुर जिले में भी हथियारों की तस्करी करने के मामले दर्ज है। पुलिस मामले की जाचं में जुट कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News