अमेरिका ने एफ-35 विमानों के संचालन पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 03:16 PM (IST)

वाशिंगटनः पेंटागन ने पिछले महीने एक एफ-35 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस तरह के सभी विमानों के संचालन पर रोक लगा दी है। यह जानकारी अमेरिकी रक्षा विभाग ने  दी। एफ-35 कार्यक्रम कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों ने एफ-35 के संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

माना जा रहा है कि इन विमानों के फ्यूल ट्यूब में खामी है। बयान में कहा गया है कि अगर निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध फ्यूल ट्यूब मिलती है तो उसे हटा दिया जाएगा और उसके स्थान पर अच्छी ट्यूब वाले विमानों के साथ उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि निरीक्षण अगले 24 से 48 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। 

बता दें कि पिछले महीने की 28 तारीख को दक्षिणी कैरोलिना में एक एफ-35 लड़ाकू विमान गिर गया था। हालांकि पायलट समय रहते सुरक्षित निकल आया था। एक एफ-35 फाइटर जेट की कीमत 100 मिलियन डॉलर (740 करोड़ रुपए) है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News