छात्रों को तकनीकी शिक्षा देने के लिए बिहार सरकार गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:12 PM (IST)

औरंगाबाद:  बिहार सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण  रोजगार एवं उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गंभीर है और इसके लिए राज्य में कई योजनाएं शुरू की है।   

जदयू के प्रदेश प्रभारी प्रो. रणवीर नंदन ने जिला मुख्यालय स्थित सिन्हा कॉलेज सभागार में जिला छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि छात्र जब विकसित होंगे तभी बिहार का विकास होगा। बिहार के विकास से देश विकसित होगा और इसी सोच के तहत मुख्यमंत्री ने छात्रों के विकास के लिए स्टार्टअप एवं स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना को सात निश्चय में शामिल किया है।   

नंदन ने कहा कि मेधावी छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में गरीबी बाधक न हो इसलिए स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत करने के साथ ही लड़कियों को शिक्षित करने के लिए जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए 51400 रूपये देने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के देव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर की भूमि यहां के छात्रों का शैक्षणिक, आर्थिक व मानसिक विकास कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News