यूज्ड कुकिंग ऑयल से बनेगा बायोडीजल, हरियाणा में लगेगा प्लांट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस्तेमाल हो चुके खाने के तेल से बायोडीजल बनाने का प्लांट हरियाणा के बावल शहर में लगेगा। बीआईओडी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने यह प्लांट लगाने की घोषणा की है। इस प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी रोजाना 100 टन बायोडीजल होगी। 

FSSAI ने तैयार किया इको सिस्टम 
कंपनी के सीइओ शिवा विग ने कहा कि भारत वेजिटेबल ऑयल का सबसे बड़ा कंज्यूमर है, इस नाते भारत में 2022 तक 220 करोड़ लीटर इस्तेमाल कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल बायोडीजल के उत्पादन के लिए किया जा सकता है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने इस जरूरत को समझते हुए एक इको सिस्टम तैयार किया है, जिसे रिपर्पज यूज्ड कुकिंग ऑयल (RUCO) नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत देश भर में इस्तेमाल किए जा चुके खाने को तेल को इकट्‌ठा किया जाएग और उसे बायोडीजल में बदला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News