BofAML का अनुमान, 2018-19 में 2.8% रहेगा चालू खाते का घाटा

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 06:17 PM (IST)

मुंबईः बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने कच्चे तेल की कीमतें बढऩे की संभावना के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष (2018-19) में भारत के चालू खाते के घाटे (कैड) का अनुमान सोमवार को 0.20 प्रतिशत दिया। संशोधित अनुमान के अनुसार देश का कैड चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.8 प्रतिशत रहेगा। 

चालू खाते का घाटा बढऩे की आशंका रुपए में गिरावट की एक प्रमुख वजह माना जारहा है। इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक 13 प्रतिशत गिर चुका है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई है।

बोफाएमएल का अनुमान है कि जून 2019 तक यह 95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकता है। इसका कैड पर नकारात्मक असर रहेगा। उसने कहा, ‘‘हम चालू खाते का घाटे का अनुमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर जीडीपी का 2.8 प्रतिशत तथा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर जीडीपी का 2.9 प्रतिशत कर रहे हैं।’’ देश का चालू खाता घाटा पहली तिमाही में ही जीडीपी के 2.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News