सीतारमण ने किया जवानों के ''सर्जिकल स्ट्राइक दिवस'' मनाने का कार्यक्रम जारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 01:17 AM (IST)

नई दिल्लीः यूजीसी के शैक्षिक संस्थानों को ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’’ मनाने के लिए कहने वाले सर्कुलर के कुछ दिनों बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि सैनिकों के शौर्य का जश्न मनाने के लिए 28 से 30 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें इंडिया गेट पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी भी शामिल होगी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम 28 से 30 सितंबर 2018 तक सशस्त्र बलों के शौर्य का जश्न मनाएंगे। बहादुर भारतीय जवानों को याद करने के लिए इंडिया गेट पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी समेत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जल्द ही और जानकारियां दी जाएंगी। जय हिंद।’’

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल हमले किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News