ब्रिटेन के साथ समझौता ''अब भी मुमकिन'' : टस्क

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:03 PM (IST)

लंदनः ब्रेक्ज़िट के मुद्दे पर यूरोपीय संघ के प्रमुख डोनल्ड टस्क का कहना है कि ब्रिटेन के साथ समझौता 'अब भी मुमकिन' है। इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थरेसा मे ने यूरोपीय संघ को शुक्रवार को अल्टीमेटम दिया है कि वह ब्रेक्ज़िट के लिए वैकल्पिक योजना लाए और वार्ता में ब्रिटेन के साथ सम्मानपूर्वक तरीके से पेश आए। यूरोपीय परिषद के प्रमुख डोनाल्ड टस्क ने ऑस्ट्रिया के साल्जबर्ग में घोषणा की थी कि ब्रिटेन की ब्रेग्जिट योजना अव्यवहारिक है।

इसके एक दिन बाद मे ने डाउनिंग स्ट्रीट से टेलीविजन पर यह बयान दिया। मे ने उनकी योजना को खारिज करने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि यह ‘‘स्वीकार्य नहीं है।’’ ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जनमत संग्रह के नतीजे को नहीं पलटने वाली और न  ही मैं अपने देश को तोडूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल डोनाल्ड टस्क ने कहा था कि हमारे प्रस्तावों से एकल बाजार कमजोर होगा।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News