सऊदी अरब के नेताओं से मिले इमरान खान, विरासत में मिली कंगाली पर की चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 11:14 AM (IST)

दुबईः आर्थिक रूप से परेशान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अजीज व सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह इमरान खान की पहली विदेश यात्रा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता हुई जिसमें विरासत में मिली कंगाली और आॢथक सहयोग सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

इमरान खान के साथ सऊदी अरब गए पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने अपने समकक्ष मोहम्मद-बिन-अब्दुल्ला-अल-जादान के साथ बैठक की। मीटिंग में दोनों देशों के नेताओं ने वित्तीय और आॢथक सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान असद उमर ने सऊदी अरब से पाकिस्तान में निवेश करने की अपील की। बता दें कि पाकिस्तान की आॢथक स्थिति इस समय बेहद खराब है। इसलिए पाकिस्तान चाहता है कि सऊदी अरब उसके यहां निवेश कर उसकी मदद करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News