कमजोर वैश्विक रुख और सुस्त मांग से सोना टूटा, चांदी फिसली

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर वैश्विक रुख के बीच सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 25 रुपए गिरकर 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 10 रुपए गिरकर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग और वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर रुख से यहां सोने के भाव में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.11 प्रतिशत गिरकर 1,204.80 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.07 प्रतिशत गिरकर 14.23 डॉलर प्रति औंस रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 31,600 रुपए और 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए प्रति इकाई पर ही टिकी रही। इससे पहले, बुधवार को सोना 175 रुपए चढ़ा था। वहीं, चांदी हाजिर 10 रुपए कमजोर होकर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही और साप्ताहिक डिलीवरी 120 रुपए गिरकर 37,285 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 और 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर स्थिर पर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News