नए फीचर्स के साथ Micra और Micra Active लांच

8/9/2018 1:14:48 PM

जालंधर- निसान इंडिया ने भारत में माइक्रा 2018 वर्जन और माइक्रा एक्टिव को लांच किया है। कंपनी ने नई माइक्रा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट वॉर्निंग और स्पीड वॉर्निंग डिवाइस जैसे नए फीचर्स को शामिल किया है। वहीं नई निसान माइक्रा के पेट्रोल-सीवीटी वर्जन में रियर स्पॉइलर भी दिया गया है। माना जा रहा है कि इस नई कार का मुकाबला सुजुकी स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 और फोर्ड फिगो से होगा। 2018 निसान माइक्रा XL CVT की शुरुआती कीमत 6.19 लाख रुपए तथा डीजल XL कंफर्ट की 7.60 लाख रुपए रखी गई है। निसान माइक्रा एक्टिव XL ग्रेड की कीमत 4.73 लाख रुपए है जोकि XV A ग्रेड 5.69 लाख रुपए तक जाती है।

PunjabKesari

इंजन

निसान माइक्रा में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 76bhp की पावर और 104Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 63bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइक्रा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ CVT यूनिट का विकल्प दिया गया है। वहीं माइक्रा एक्टिव में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है लेकिन ये कम पावर जनरेट करता है। 1.2 लीटर का यह पेट्रोल इंजन 67bhp की पावर और 104Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

PunjabKesari

2018 निसान माइक्रा 

इसमें 6.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिाय गया है। इसकी फ्रंट डिजाइन में भी टर्न ORVM को छोड़कर कोई अपडेट नहीं किया गया है।  2018 निसान माइक्रा में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आदि दिए गए हैं।

PunjabKesari

2018 निसान माइक्रा एक्टिव 

कंपनी ने इस कार में भी ड्यूल एयरबैक्स स्टैडर्ड रखे गए हैं, लेकिन ABS सिर्फ टॉप वेरिएंट XV ट्रिम में ही है। इसमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और मैनुअल एयर-कंडीशनिंग दी गई है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static