Kundli Tv- रोगों को Bye- Bye कहने के लिए खास है सावन का दूसरा सोमवार

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 01:13 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari6 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार है। जो बहुत सारे शुभ योग लेकर आ रहा है। सभी काम सिद्ध करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा, उसके साथ वृद्धि योग और कृतिका नक्षत्र भी रहेगा। सोमवार के दिन जब ऐसे संयोग बनते हैं तो इस शुभ मुहूर्त में शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा आदि पर विचार नहीं किया जाता। सुबह नहा-धोकर भगवान शिव की भांग, धतूरा और शहद से पूजा करने पर गंभीर रोगों को भी मात दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त शिवपुराण, शिव चालीसा का पाठ और महामृत्युंजय का जाप शुभ फल प्रदान करता है।

PunjabKesari
शाम के समय शिवालय में दीपदान करके वहीं बैठकर इस विधि से पूजन करें-
गौघृत का दीप करें, चंदन धूप करें, गुलाबी फूल चढ़ाएं, गुलाल चढ़ाएं, इत्र चढ़ाएं, खीर का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग किसी सुहागन को भेंट करें।

PunjabKesari
पूजन मंत्र: क्लीं काममूर्तये नमः शिवाय क्लीं॥  

PunjabKesari

विशेष- ऐश्वर्य से भरी लाइफ जीना चाहते हैं तो शिवालय में सुगंधित तेल के 13 दीपक जलाएं। 


किसी भी पहर में शिवलिंग पर आंकड़े के फूलों की माला बनाकर अर्पित करने से व्यक्ति की संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। संभव न हो तो आंकड़े का फूल भी चढ़ा सकते हैं।


बिल्बपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखें। उसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इस बात का ध्यान रखें कि बिल्ब पत्र कटे-फटे न हों। 


शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करने से घर अौर संतान से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। इसके साथ ही संतान को सभी कार्यों में सफलता मिलती है।


अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए शिवालय में इत्र मिले गौघृत का दीपदान करें।


सर्व सुखों की प्राप्ति के लिए मौली में पिरोए 13 गुलाब के फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं।

PunjabKesari

राशि अनुसार सावन में करें ये काम, फिर देखें भोले का चमत्कार (देखें VIDEO) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News