HDFC लाइफ का पहली तिमाही शुद्ध लाभ 20% बढ़कर 380 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः एचडीएफसी लाइफ का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 20.2 प्रतिशत बढ़कर 380.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 316.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। एचडीएफसी लाइफ ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के शुद्ध लाभ में बीमा मुनाफा (पालिसीधारक अधिशेष) 81 प्रतिशत रहा।

तिमाही के दौरान एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का कुल प्रीमियम 37 प्रतिशत बढ़कर 5,060 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,700 करोड़ रुपए था। एचडीएफसी लाइफ ने बयान में कहा कि कुल प्रीमियम वृद्धि में नए कारोबार की 62 प्रतिशत वृद्धि तथा तथा पहले से चल रही पालिसियों की 16 प्रतिशत वृद्धि का प्रमुख योगदान रहा। 

तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध आय बढ़कर 6,930 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,570 करोड़ रुपए थी। इस दौरान नए व्यावसाय का मूल्य 43 प्रतिशत बढ़कर 250 करोड़ रुपए रहा जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 170 करोड़ रुपए था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News