ईरान में फंसे 21 मछुआरों की स्वदेश वापसी में मदद के लिए पलानीस्वामी ने की PM से अपील

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 06:18 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज अपील की कि वह ईरान में फंसे 21 मछुआरों की देश वापसी के लिए वहां स्थित भारतीय दूतावास को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दें।  उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि ईरान में फंसे तमिलनाडु के मछुआरों को न तो भारत लौटने की इजाजत दी जा रही है न ही उन्हें मछली पकडऩे दिया जा रहा है जिस काम के लिए उन्हें अनुबंध पर रखा गया था। ’’

पलानीस्वामी ने कहा , मैं आपसे आग्रह करता हूं कि ईरान में भारतीय दूतावास को निर्देश देकर 21 गरीब और मासूम मछुआरों की तत्काल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहें। ’’     उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वक्त में ईरानी नियोक्ताओं ने मछुआरों को रोजगार की शर्तों के अनुसार उनके हिस्से का पैसा नहीं दिया।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News