EPFO ने जारी किया डाटा, अप्रैल में 7 लाख लोगों को मिली नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 02:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2019 आम चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी मोदी सरकार के लिए एक अच्‍छी खबर है। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने डाटा जारी किया है जिसके तहत अप्रैल माह में लगभग 7 लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं।

नौकरी पाने वालों की संख्‍या में इजाफा
डाटा के अनुसार संगठित क्षेत्र में नई नौकरियों की संख्‍या बढ़ रही है और अप्रैल माह में पिछले आठ माह में सबसे अधिक लगभग 7  लोगों को नौकरियां मिली हैं। डाटा के मुताबिक अप्रैल 2018 में संगठित क्षेत्र में कुल 6 लाख 85 हजार आठ सौ 41 लोगों को नौकरियां मिली हैं। वहीं मार्च 2018 में कुल 4 लाख 80 हजार 7 सौ 49 लोगों को नौकरियां मिली थीं। डाटा के मुताबिक मार्च की तुलना में अप्रैल में नौकरी पाने वालों की संख्‍या में खासा इजाफा हुआ है।

PunjabKesari

18 से 21 साल के आयु वर्ग को मिली ज्‍यादा नौकरियां
अप्रैल 2018 में सबसे ज्‍यादा नौकरियां 18 से 21 साल के आयु वर्ग के लोगों को मिली हैं। इस आयु वर्ग के लगभग 1 लाख 87  हजार लोगों को नौकरियां मिली हैं। इससे पता चलता है कि संगठित क्षेत्र में युवाओं की मांग बढ़ रही है। इसके बाद सबसे ज्‍यादा 22  से 25 साल के आयु वर्ग के लोगों को नौकरियां मिली हैं। अप्रैल 2018 में 22 से 25 साल आयु वर्ग के लगभग 1 लाख 80  हजार लोगों को नौक‍रियां मिली हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News