भारत में 8000 करोड़ रुपए निवेश करेगी वोडाफोन

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 01:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने आइडिया सेल्यूलर के साथ अपने प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में लगभग 8000 करोड़ रुपए (एक अरब यूरो) निवेश करने की योजना है। कंपनी को उम्मीद है कि इस सबंध में सौदा इस महीने सिरे चढ़ जाएगा। कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह बात कही है।

उल्लेखनीय है कि वोडाफोन इंडिया व आइडिया सेल्यूलर ने अपने परिचालन के विलय का सौदा किया है। इनके विलय से बनने वाली कंपनी का नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर उसे भारत में अतिरक्त निवेश की जरूरत पड़ी तो वह इंडस टावर्स में अपनी भागीदारी के मौद्रिकरण पर विचार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News