Viral: मां-बाप ने बच्चे का रखा ऐसा नाम, मिला ''World''s Strongest Name'' का खिताब

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 02:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः किसी की भी ज़िंदगी में उसके नाम की कितनी अहमियत होती है, इसका अंदाजा आठ माह के बच्चे को मिले अवॉर्ड से लगाया जा सकता है| इंडोनेशिया में एक दंपति ने अपने बच्चे का ऐसा नाम रखा कि इसे Most Powerful Name Award (वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट नेम) का खिताब दिया गया है| बच्चे के नाम को दुनिया का सबसे ताकतवर नाम बताया गया है|

PunjabKesari

गूगल के माता-पिता उसे लीडर बनाना चाहते हैं| इंडोनेशिया के रहने वाले एंडी सुपुत्रा की पत्नी ने आठ माह पहले एक बच्चे को जन्म दिया था| एंडी सुपुत्रा अपने बच्चे का नाम कुछ हटकर रखना चाहते थे| उन्होंने अच्छे नाम के लिए बहुत से लोगों से मदद ली| यहां तक कि उन्होंने इसके लिए कुरान की भी मदद ली, लेकिन कोई भी नाम उन्हें पसंद नहीं आया| बाद में उन्हें लगा कि वह अपने बेटे का नाम तकनीक पर रखेंगे| इसके लिए उन्होंने विंडोज, आईओएस, आईफोन और माइक्रोसॉफ्ट जैसे नाम सोचे| हालांकि बाद में उन्होंने बच्चे का नाम गूगल रख दिया|

PunjabKesari

एंडी का मानना था कि यह शब्द सबसे ज्यादा दुनिया में प्रचलित है और दिनभर में सैकड़ों बार लिया जाता है| यही कारण है कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम गूगल रख दिया| गूगल की मां ने कहा कि जब हमने अपने बेटे का नाम ‘गूगल’ रखा तो हर कोई उसका मजाक उड़ा रहा था| लोगों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें अपने दूसरे बच्चे का नाम व्हाट्सअप रख देना चाहिए|

PunjabKesari

एंडी से जब बच्चे के नाम के साथ सरनेम न जोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं गूगल के साथ कोई शब्द जोड़कर उसे कमजोर नहीं करना चाहता था| मैं चाहता हूं कि गूगल की तरह ही मेरा बेटा भी हर किसी की मदद करे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आए|


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News