गगनदीप रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनी

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 10:41 AM (IST)

लंदन: भारतीय मूल की वैज्ञानिक गगनदीप कंग रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं। हरियाणा के फरीदाबाद की गगनदीप कंग ने अपनी मेहनत से इस सूची में अपना स्थान बनाया है। उधर प्रख्यात वैज्ञानिक एवं कारोबारी यूसुफ हमीद इस साल के ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ‘रॉयल सोसायटी’ से सम्मानित हस्तियों में शुमार हैं।  ‘रॉयल सोसायटी 2019’ की सूची में शामिल भारतीय मूल के विशेषज्ञों में हमीद का नाम भी शामिल है। 

दवा कंपनी सिप्ला के 82 वर्षीय चेयरमैन को इस प्रतिष्ठित संस्था का ‘सम्मानित सदस्य’ बनाया गया है। इस संस्था में दुनिया के प्रख्यात वैज्ञानिक के नाम शुमार हैं। ‘रॉयल सोसायटी’ ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों की एक स्वतंत्र वैज्ञानिक अकादमी है, जो विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। हमीद के अलावा इसमें 51 और नए सदस्यों तथा 10 नए विदेशी सदस्यों को शामिल किया गया है। इस साल सदस्यता पाने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों में प्रो. गुरदयाल बसरा, प्रो. मंजुल भार्गव, प्रो. अनंत पारेख, प्रो. अक्षय वेंकटेश का नाम शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News