आप का राशिफल- 19 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 08:54 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज शुक्रवार तारिख 19 अप्रैल, 2019 चैत्र माह की पूर्णिमा है। चंद्र कन्या राशि में रहेंगे व चित्रा नक्षत्र, हर्षण योग और राज योग का  संयोग रहेगा। इसके अलावा आज चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री हनुमान जयंती भी है। यह अनुभूतिपूर्ण सत्य है कि संकट मोचक हनुमान जी का स्मरण करने मात्र से ही सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। बल, बुद्धि और विद्या के देवता हनुमान ही शंकर के अवतार माने जाते हैं जिनका जन्म भक्तों को संकटों से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ है। पवन तनय हनुमान जी अपने भक्तों के संकट क्षणांश में हरते हैं (संकट कटे मिटै सब पीरा, जो सुमिरत हनुमत बलबीरा)। वे शिव के समान त्वरित एवं सहज पर्याय हैं और शिव की ही भांति इनके उपासकों को भूत-पिशाच का भय नहीं रहता है। उनके नाम में ॐ (त्रिदेवों) का वास है। उनका स्वरूप सुंदर है। वर्ण कंचन समान सिंदूरी और कानों में कुंडल, कंधे पर मूंज की जनेऊ, हाथ में वज्र धारण करते हैं। वह प्रभु चरित्र सुनने में सदैव तत्पर रहते हैं। जहां श्री राम कथा होती है, वह वहां विराजमान रहते हैं। जितने भी दुर्गम काज हैं, उनकी कृपा से सुगम हो जाते हैं। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari

भाग्यांक- 8

शुभ रंग- काला

शुभ दिशा- पश्चिम

राहुकाल- 10:44 ए.एम. से 12:20 पी.एम तक

 हनुमान जन्म पूजन- (मेष लग्न) 06:05 ए.एम. से 07:15 ए.एम. तक

PunjabKesari

विशेष- चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती

बर्थ डे का खास उपाय- हनुमान जी पर चढ़े सिंदूर से तिलक करें, बुद्धिबल में वृद्धि होगी।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: हनुमान जी पर चढ़े नींबू-मिर्च घर के मेन गेट पर बांधें, गृहक्लेश से मुक्ति मिलेगी।

आज का ख़ास उपाय: हनुमान जी पर चढ़े बादाम का सेवन करें, शारीरिक बल में वृद्धि मिलेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News