नोट्रे डेम चर्च 6 साल के लिए बंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 11:51 AM (IST)

पेरिस: नोट्रे डेम के पादरी ने बिशप पेट्रिक चौवेट ने भीषण आग से तबाह हुए गिरजाघर को छह साल तक बंद रखने का ऐलान किया है। । बिशप पेट्रिक चौवेट ने माना कि दो दिन पहले लगी भीषण आग में चर्च के ऊपरी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा। चौवेट ने कहा, ‘‘भीषण आग में चर्च का एक हिस्सा काफी कमजोर हो गया है।''

उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि चर्च के 67 कर्मचारी भविष्य में क्या करेंगे। फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुवर्ड फिलिप (Edouard Philippe) ने नोट्रे डेम चर्च के पुनर्निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वास्तुकारों की सेवाएं लेने की घोषणा की है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां द्वारा कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाने के बाद प्रधानमंत्री ने इस बारे में बताया । बैठक में चर्च के पुनर्निर्माण का मुद्दा छाया रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News