आतंकवाद का निर्यात कर रहा पाकिस्तान: मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 09:44 PM (IST)

सुरेन्द्रनगरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर बुधवार को एक साथ हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान, आतंकवाद का निर्यात कर रहा है और कांग्रेस के राज में आतंकवादी भारत पर हमला करके महाराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर में छिप जाया करते थे। मोदी यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। राज्य में 23 अप्रैल को एक चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु बम गिराने की धमकी दी थी लेकिन मोदी सरकार ने पड़ोसी देश में सर्जिकल स्ट्राइक्स और हवाई हमले किए।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘हमारा पड़ोसी देश आतंकवाद का निर्यात करता है और वह बस यही एकमात्र काम करता है। पहले पाकिस्तान के आतंकवादी भारत पर हमला करके यहां छिप जाते थे और पड़ोसी देश अपने आतंकवादियों को बचाने के लिए भारत के खिलाफ परमाणु हथियार का बटन ऑन कर देने की धमकी देता था। लेकिन मैंने अपने शासन में उन्हें कह दिया कि जाओ , परमाणु हथियार का बटन ऑन करो। मैं नहीं डरता। इसके पहले भारत के नेता विदेशों में जाकर दुखड़ा रोते थे लेकिन अब पाकिस्तान ऐसा कर रहा है। उरी और पुलवामा हमलों के बाद हमारे जवानों ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि विश्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में पहचाना जा रहा है। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि पिछले आम चुनाव में लोगों ने बड़ी संख्या में वोट देकर मोदी सरकार बनवाई थी। उन्होंने कहा,‘‘ इसलिए कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कारर्वाई संभव हो पाई और नक्सलियों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाये गये। कई अन्य मोर्चों पर भी अच्छा काम हुआ।'' 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News