एंबैसी ऑफिस के रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट निर्गम को पहले दिन 20 प्रतिशत अभिदान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 12:20 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः एंबैसी ऑफिस पार्क के सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन 20 प्रतिशत अभिदान मिला। यह देश का पहला रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रेइट) निर्गम है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार निर्गम में कुल 7,12,56,400 इकाइयों को जारी किया गया है और पहले दिन 1,39,30,400 यूनिट के लिये बोलियां प्राप्त हुईं। इस निर्गम से 4,750 करोड़ रुपये तक जुटाए जाने की उम्मीद है। इसमें संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में 30 प्रतिशत और अन्य निवेशकों के हिस्से में सात प्रतिशत अभिदान मिला।

निर्गम में प्रति यूनिट मूल्य 299-300 रुपये रखा गया है। यह 20 मार्च को बंद होगा। रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट एक ऐसा निवेश विकल्प है जो किराये के लिए तैयार की जाने वाली रीयल एस्टेट परिसंपत्तियों पर मालिकाना हक भी रखता है और उनका परिचालन भी करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News