पाक विदेश मंत्री कुरैशी 3 दिवसीय चीन दौरे पर

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 06:32 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी विदेश मंत्रियों के साथ रणनीतिक वार्ता के लिए तीन दिवसीय दौरे पर चीन गए हैं। इस बात की सूचना पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने दी । जानकारी के अनुसार कुरैशी 20 मार्च तक चीन में रहेंगे।

बताया जा रहा है कि कुरैशी का अपने चीन के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे के दरमियान वह इस्लामाबाद-बीजिंग के विदेश मंत्रियों की पहली रणनीतिक वार्ता में शामिल होंगे।
पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्ष चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) सहित द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा करेंगे। साथ ही दोनों देश के बीच क्षेत्रीय स्थिति और सहयोग पर भी चर्चा होगी।

कुरैशी सीपीईसी पर राजनीतिक दलों की संगोष्ठी को संबोधित करेंगे और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संवाद में भाग लेंगे। वह चीनी नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान सरकार के बयान के अनुसार, कुरैशी का दौरा निकट और व्यापक द्विपक्षीय संबंधों में तेजी लाएगा और सीपीईसी के तहत आर्थिक संबंधों को गहरा करने के प्रयासों को मजबूती देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News