राज्यपाल ने स्वीकार किया मंत्री संजय राठौड़ का इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की आत्महत्या में लगे आरोप

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बृहस्पतिवार को राज्य मंत्री संजय राठौड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। एक महिला की मौत से संबंधित मामले में नाम जुड़ने के आरोपों के बाद राठौड़ ने चार दिन पहले अपना इस्तीफा दे दिया था। राजभवन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अनुरोध को स्वीकार करते हुए राठौड़ का पदभार उन्हें सौंप दिया। राठौड़ राज्य सरकार में वन मंत्री थे। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार शाम चार बजे मंत्री का त्यागपत्र राजभवन भेजा गया। राठौड़ ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले गत रविवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।

वन विभाग का पदभार संभालने वाले राठौड़ बीड जिले की पूजा चव्हाण (23) की मौत के मामले से संबंधित होने के आरोपों का सामना कर रहे थे। एक इमारत से कथित तौर पर गिरने के चलते पूजा की आठ फरवरी को मौत हो गई थी। वह इसी इमारत में रहती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News