कांग्रेस की दाे टूक- आए दिन शहीद हो रहे हमारे जवान, सरकार का दावा गलत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक नहीं हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार स्थिति सुधरने का गलत दावा कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद ने यहां संसद भवन परिसर में संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते कहा कि जम्मू कश्मीर में लगातार हिंसा हो रही है। आए दिन वहां जवान शहीद हो रहे हैं, आम लोग मारे जा रहे हैं और सैकड़ों घायल हो रहे इसलिए सरकार का वहां हालात ठीक होने का दावा गुमराह करने वाला है। 

'एक सप्ताह में कई बड़ी घटनाएं हुई'
चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात बहुत खराब हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान ही राज्य में हिंसा की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं। गत 10 जुलाई के बाद से वहां लगभग हर दिन लोगों की जान जा रही है। इस दौरान 8 अमरनाथ तीर्थयात्री आतंकवादी हमले में मारे गए, 6 जवान शहीद हो गए तथा एक बच्चा मारा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को वहां की सही स्थिति बतानी चाहिए। पूरा देश जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित है इसलिए देश की जनता को इस बारे में विश्वास में लिया जाना चाहिए। जबकि आजाद ने कहा कि मंगलवार को ही नियंत्रण रेखा पर सैकड़ों स्कूली बच्चों को डरावनी स्थिति का सामना करना पड़ा। उनकी गाड़ियाें को निशाना बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र तथा राज्य सरकार वहां स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News