भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं : नवाज शरीफ

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2015 - 06:32 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं है क्योंकि बल का प्रयोग स्थिति को केवल बदतर कर सकता है। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों को सुलझ जाने की आशा जताई।  ‘द नेशन’ ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ कल बैठक के दौरान शरीफ ने वार्ता के जरिए भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने की इच्छा जताई क्योंकि उनका मानना है कि बल का प्रयोग स्थिति को केवल बदतर कर सकता है। खबर के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं है।  
 
शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार सतत विकास के लिए भारत, अपने सभी पड़ोसियों तथा समग्र रूप से विश्व के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहती है। इस बैठक में विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातेमी और राजनीतिक मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डाक्टर आसिफ किरमानी भी मौजूद थे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने (शरीफ और हुसैन) क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की और दोहराया कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति एवं समृद्धता के लिए सभी पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए संकल्पबद्ध है।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News