पाकिस्तान की इस बेटी ने जेल में बंद एक भारतीय को बचाने के लिए लगा दिया सबकुछ दांव पर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2016 - 02:54 PM (IST)

मुंबई: इस पाकिस्तानी बेटी की कहानी सुन आपकी भी आंखे भीग जाएंगी। पाकिस्तान की इस बहादुर बेटी जिसने हिंदुस्तान के बेटे के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया हो शायद ही इस बात पर आपको यकीन हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है। इस बेटी ने भारत के हामिद अंसारी को इंसाफ दिलाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन एकदिन उसका ही अपहरण कर लिया गया।
दरअसल, कुछ लोग नहीं चाहते कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के हामिद अंसारी को इंसाफ़ मिले। इसलिए उसकी मदद करने वाली पाकिस्तान की बेटी का ही अपहरण कर लिया गया। आज उसे ग़ायब हुए 8 महीने हो चुके हैं, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं।
जानकारी के मुताबिक, 8 महीने पहले पाकिस्तान की ज़ीनत शहज़ादी किसी काम से अपने घर से निकली थी। रिक्शे से जाते हुए कुछ दूर ही पहुंची थी कि 2 गाडिय़ों में आए लोगों ने उसे किडनैप कर लिया। 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नहीं पता कि पाकिस्तान की वो बहादुर बेटी कहां है।
बता दें कि पाकिस्तान की खोजी पत्रकार ज़ीनत शहज़ादी पिछले 2 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय हामिद अंसारी को जेल से छुड़वाने में उसकी मदद कर रही थी। अगले ही दिन ज़ीनत को हामिद के मामले में अगवा और गुमशुदा लोगों के लिए बने सरकारी आयोग में पेश होना था, लेकिन शायद कुछ लोग नहीं चाहते थे कि ज़ीनत किसी भी भारतीय की मदद करे और पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय हामिद जेल से छूटे।
उधर, मुंबई में बैठे हामिद के परिवार को अब अपने बेटे से जुड़ी कोई भी ख़बर सुनने की उम्मीद भी ख़त्म हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ, ज़ीनत के भाई सद्दाम ने अपनी बहन के ग़ायब होने के सदमें में आत्महत्या कर ली, लेकिन ज़ीनत की मां को अब भी अपनी बेटी के लौटने का इंतज़ार है।
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय हामिद अंसारी का मामला अभी भी अदालत में चल रहा है और इस केस के बीच ही ज़ीनत शहज़ादी अचानक ग़ायब हो गईं। इस बीच पाकिस्तान में मानवाधिकार के लिए लडऩे वाली हिना जिलानी ने बताया कि एक बार पहले भी कुछ लोग ज़ीनत को उठा ले गए थे। हिना के मुताबिक, ये पाकिस्तानी की ही सुरक्षा एजेंसियों का काम है। ज़ीनत के ग़ायब होने से भारत में हामिद अंसारी की मां बेहद दुखी हैं। अब हामिद की मां ने सुषमा स्वराज के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वो उनकी मदद करें।