पाकिस्तानी भिखारियों की वजह से सऊदी अरब की बढ़ी टेंशन, मुल्क की हुई बेइज्जती
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 06:22 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तानी भिखारी सऊदी अरब में परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। ये लोग अक्सर उमराह वीजा पर सऊदी अरब जाते हैं और वहां जाकर भीख मांगने लगते हैं, जिससे सऊदी अधिकारियों को असुविधा होती है। इस पर सऊदी सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। हाल ही में 10 पाकिस्तानी भिखारी पकड़े गए हैं, जो उमराह वीजा पर मक्का पहुंचे थे, लेकिन यहां पहुंचकर उन्होंने भीख मांगनी शुरू कर दी।
सऊदी सरकार का कड़ा एक्शन
इन भिखारियों को पकड़े जाने के बाद सऊदी अरब ने इन सभी को पाकिस्तान वापस भेज दिया। कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन भिखारियों को पाकिस्तान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिर इन्हें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सर्किल को भेज दिया गया। यह भिखारी पिछले कई महीनों से सऊदी अरब में भीख मांगने का काम कर रहे थे।
सऊदी सरकार की तरफ से यह कदम इस बात का संकेत है कि वह उमराह वीजा का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
सऊदी अरब में पाकिस्तानी आबादी और समस्या का कारण
सऊदी अरब में लगभग 25 लाख पाकिस्तानी रहते हैं और ये पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े प्रवासी समूह हैं। यह भी देखा गया है कि कई पाकिस्तानी भिखारी सऊदी अरब में भीख मांगकर पैसे कमाते हैं और यह पैसे पाकिस्तान भेजते हैं, जिससे वहां के विदेशी मुद्रा भंडार को थोड़ा फायदा होता है। हालांकि, अब सऊदी सरकार इस पर कड़ी नजर रख रही है और ऐसे मामलों में कार्रवाई करने का मन बना चुकी है।
सऊदी अरब की चेतावनी
सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान को पहले भी लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को अपने नागरिकों को सऊदी अरब भेजने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उमराह वीजा का गलत इस्तेमाल न करें। सऊदी ने चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान ने भिखारियों को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए तो इसका असर पाकिस्तानी उमरा और हज यात्रियों पर पड़ सकता है।
पाकिस्तानी भिखारी और हैरान करने वाली घटना
पिछले साल पाकिस्तान में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई थी। पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में एक भिखारी बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा था और उसकी जेब से 5 लाख रुपये मिले थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इस भिखारी के पास एक पासपोर्ट भी था, जिसमें यह दर्ज था कि वह कई बार सऊदी अरब जा चुका था और वहां भीख मांगता था। यह घटना सऊदी अरब में भिखारियों के बढ़ते मुद्दे को और भी गंभीर बनाती है।
सऊदी अरब से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
पाकिस्तान को अब सऊदी सरकार ने दोबारा चेतावनी दी है कि वह अपने नागरिकों को सऊदी अरब भेजने से पहले पूरी तरह से जांचे और उमराह वीजा का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। सऊदी अधिकारियों का मानना है कि भिखारियों के कारण पूरे देश की छवि पर असर पड़ रहा है, जिससे न सिर्फ पाकिस्तान की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है, बल्कि उमराह और हज यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।