पाकिस्तान की इस इकलौती पोर्न स्टार को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2016 - 02:53 PM (IST)

पाकिस्तान: पाकिस्तान की 24 साल की पोर्न स्टार नादिया अली करीब एक साल के अंदर ही काफी फेमस हो चुकी है। हाल ही में ''द डेली बीस्ट'' को दिए इंटरव्यू के बाद सुर्खियों में आई नादिया पाकिस्तान की इकलौती पोर्न स्टार है। वह हिजाब पहनकर सेक्शुअल एक्टिविटीज करती है।

 
पोर्न एक्ट्रेस नादिया ने बताया कि हिजाब को मुस्लिम महिला के लिए बोझ समझा जाता है। लेकिन मैं इसे मूवीज में पहनकर महिलाओं की ताकत का मैसेज देती हूं। मैं हिजाब पहनकर धर्म का प्रचार नहीं करती, बल्कि यह पाकिस्तान का कल्चर है। 
 
इसीलिए मैं इसे फॉलो करती हूं। नादिया ने बताया कि उसके पोर्न वीडियो वायरल होने के बाद परिवारवालों को पोर्नस्टार होने का पता चला। मुझे तेजी से हिट्स मिल रहे थे। यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बात थी। मेरे रिश्तेदारों को इसका पता है, लेकिन उन्हें इस पर कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, वह पोर्न मूवीज को ठीक नहीं मानते।
 
बीते साल लेबनानी-अमेरिकन पोर्न स्टार मिया खलीफा को मूवीज में हिजाब पहनने के लिए जान से मारने की धमकी मिली थी। मुझे भी इसी तरह की धमकी कई बार मिल चुकी है। कई बार में इग्नोर कर देती हूं। कई बार पॉजिटिव जवाब भी देती हूं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News