नकदी से जूझ रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहली बार 300 अरब डॉलर के पार

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 07:42 PM (IST)

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहली बार 300 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। साथ ही पाकिस्तान ने पांच प्रतिशत से अधिक की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर्ज की है। वित्त मंत्री इशाक दार ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में पाकिस्तान की जीडीपी की वृद्धि दर 5.28 प्रतिशत रही है, जबकि लक्ष्य 5.7 प्रतिशत का था। वित्त मंत्री ने कल संसद में पेश किए जाने वाले संघीय बजट से पहले राष्ट्रीय आर्थिक समीक्षा 2016-17 पेश की।

उन्हाेंने कहा कि 5.28 प्रतिशत की वृद्धि हमारे लक्ष्य से कम रही है, लेकिन 2013 में जब हम सत्ता में आए थे, तो यह 3.5 प्रतिशत थी। इस लिहाज से इसमें काफी सुधार हुआ है। वित्त मंत्री ने बताया कि पहली बार पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 300 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि दर 5.02 प्रतिशत, कृषि की 3.46 प्रतिशत और सेवाआंे क्षेत्र की वृद्धि 5.98 प्रतिशत रही। उन्हांंेने बताया कि अगले वित्त वर्ष के लिए 6 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News