PAK ने तोड़ा प्रोटोकॉल, वार्ता से पहले दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2016 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर आज खुलकर चर्चा हुई। पाकिस्तान ने जहां कश्मीर मसले के समाधान पर बल दिया वहीं भारत ने उससे दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर ठोस प्रगति के बिना द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना कठिन होगा। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने वार्ता से पहले प्रोटोकॉल तोड़ डाला।

दरअसल नियमों के हिसाब से दो देशों की वार्ता से पहले  प्रैस कॉन्फ्रैस करके ये नहीं बताया जा सकता कि किस मुद्दे पर बात की जाएगी। हालांकि मीडिया अपनी तरफ से कयास लगा सकती है लेकिन इसके उलट  पाकिस्तान ने अपने सचिव ऐजाज अहमद चौधरी के सम्मेलन में जाने से पहले ही एक प्रैस कॉन्फ्रैस की और उसमें बताया कि उनके सचिव भारत में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News