पाक ने भारतीय राजनयिक को लाहौर सार्क मेले में जाने से रोका

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2015 - 09:26 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के एक राजनयिक को लाहौर जाने की अनुमति नहीं दी गई। राजनयिक लाहौर में चल रहे दक्षेस व्यापार मेले में भारतीय मिशन का स्टॉल लगाने के लिए जाना था। इस मेले में दक्षेस के सभी देशों के स्टॉल लगाए गए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दक्षिण एशियाई देशों के क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के दूसरे देशों की तरह भारतीय उच्चायोग को भी यहां आयोजित 12वें दक्षेस व्यापार मेले में अपना स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया था। 
 
इस मेले का कल पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने उद्घाटन किया। इस मेले में 50 से अधिक भारतीय व्यापारी भाग ले रहे हैं। मेला लाहौर में चार से छह दिसंबर तक चलेगा। मेले में सभी सदस्य देशों के राजनयिक मिशनों को अपना स्टॉल लगाने के लिये जगह दी गई है। बहरहाल, भारतीय उच्चायोग के मुख्य समन्वयक को इस्लामाबाद से लाहौर जाने की अनुमति नहीं दी गई। 
 
सूत्रों के अनुसार इस प्रकार भारत ही केवल एक देश रह गया जिसके उच्चायोग का मेले में कोई प्रतिनिधित्व नहीं रहा। भारतीय उच्चायोग इस मामले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाने पर विचार कर रहा है। विदेश मंत्रालय ही इस मेले का समन्वयन कर रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News