Baba Vanga की पाकिस्तान को लेकर भविष्यवाणी हो रही सच? भारत के एक्शन से कांपा पड़ोसी मुल्क
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 01:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा उनके उस दावे को लेकर हो रही है, जिसमें उन्होंने एक इस्लामिक देश के विनाश की बात कही थी। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले और भारत के कड़े एक्शन के बाद लोग इस भविष्यवाणी को पाकिस्तान से जोड़कर देख रहे हैं।
भारत की सख्ती से दहशत में पाकिस्तान
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में एक खौफनाक आतंकी हमला हुआ जिसमें 27 निर्दोष लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। इस हमले के तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े पाए गए। भारत ने इस हमले के बाद बेहद कड़ा रुख अपनाया और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए। पाकिस्तान में डर का माहौल है और वहां की सरकार पर भी अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है। सोशल मीडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ रिपोर्ट्स तक हर जगह एक ही सवाल उठ रहा है — क्या भारत पाकिस्तान का अंत कर देगा?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर चर्चा में
बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कई चौंकाने वाली और सटीक भविष्यवाणियां की थीं। चाहे वो द्वितीय विश्व युद्ध, सोवियत यूनियन का पतन, 9/11 हमला हो या इंदिरा गांधी की मौत — उनके कई दावे सच साबित हो चुके हैं। अब चर्चा हो रही है उनके उस कथन की, जिसमें उन्होंने कहा था कि “एक इस्लामिक देश का पूरी तरह से विनाश होगा।” इस भविष्यवाणी को लेकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बाबा वेंगा शायद पाकिस्तान की ओर इशारा कर रही थीं।
क्या पाकिस्तान ही है वो इस्लामिक देश?
हाल के घटनाक्रमों को देखें तो पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को शह देने के आरोप लगातार लगते रहे हैं। भारत पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठा चुका है। अब जब पहलगाम हमले में फिर पाकिस्तान का नाम सामने आया है तो भारत की जवाबी कार्रवाई और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को जोड़कर देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X (पूर्व में ट्विटर), यूट्यूब और फेसबुक पर हजारों यूजर्स बाबा वेंगा की भविष्यवाणी और पाकिस्तान के हालात को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि “अब पाकिस्तान का समय खत्म हो गया है” और “भारत का बदला तय है।”
बाबा वेंगा की और कौन सी भविष्यवाणियां हुईं सच?
बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां समय के साथ सही साबित हो चुकी हैं:
-
इंदिरा गांधी की मौत
-
सोवियत यूनियन का विघटन
-
9/11 अमेरिका पर हमला
-
जापान में सुनामी
-
2025 की गर्मी और आग जैसी लू
उन्होंने 2025 को लेकर भी चेतावनी दी थी कि “आसमान से आग बरसेगी” — जो मौजूदा समय में भारत-पाक के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात से मेल खा रही है।