मैच से पहले खिलाड़ियों के होटल में लगी भीषण आग, सामने आईं तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 05:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 शुरू होने से पहले, एक बड़ी घटना ने सभी को हिला दिया,  इस हादसे में कोई भी खिलाड़ी या टीम सदस्य प्रभावित नहीं हुआ। पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर के प्रसिद्ध सेरेना होटल में आग लगने की खबर सामने आई। यह वही होटल है, जहाँ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) की टीमों के खिलाड़ी ठहरे हुए थे। होटल की छठी मंजिल पर आग लगी, जो कूलिंग सिस्टम के कारण हुई। आग लगते ही होटल के आपातकालीन प्रोटोकॉल को सक्रिय किया गया और स्थानीय दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।

दमकल विभाग की तत्परता

आग की सूचना मिलते ही, कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) के दमकल विभाग ने छह दमकल गाड़ियों और 50 दमकलकर्मियों के साथ तत्काल कार्रवाई की। करीब आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना के कारण होटल के अंदरूनी हिस्सों को कोई नुकसान नहीं हुआ। सीडीए के आपातकालीन निदेशक ज़फर इक़बाल ने बताया कि आग को होटल के अंदर तक फैलने से रोका गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। होटल में रुके हुए पीएसएल के खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

पीएसएल 2025 की सुरक्षा

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सलमान नसीर ने स्पष्ट किया कि इस हादसे से किसी भी खिलाड़ी या फ्रेंचाइजी को कोई परेशानी नहीं हुई। सेरेना होटल में विदेशी खिलाड़ी ठहरे हुए थे, जो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलते समय होटल में रुकते हैं। इस आग की घटना के बाद सभी खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित रहे और उन्हें कोई खतरा नहीं हुआ।

धुएं का गुबार और सुरक्षा व्यवस्था

होटल से धुएं का मोटा गुबार उठते देख, इस्लामाबाद के हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में कुछ समय के लिए घबराहट फैल गई। होटल राजनयिकों और बड़े अधिकारियों के बीच काफी लोकप्रिय है, इस कारण कुछ समय के लिए इलाके को घेर लिया गया और यातायात में रुकावट आई। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें लिखा था कि "इस्लामाबाद सेरेना होटल में आग लग गई है।" हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत यह स्पष्ट किया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं था, बल्कि एक सामान्य आग की घटना थी।

होटल प्रबंधन का बयान

सेरेना होटल ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा कि आग रूटीन मेंटेनेंस के दौरान लगी। कूलिंग टॉवर एरिया में एक छोटी सी आग लगी, जिसे होटल की आपातकालीन टीम ने दमकल सेवाओं के साथ मिलकर जल्दी बुझा लिया। होटल में कोई भी हानि नहीं हुई और न ही किसी मेहमान या कर्मचारी को बाहर निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News