पाकिस्तान क्रिकेट में करोड़ों का घोटाला, PCB की पोल खोलती रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। पाकिस्तान के ऑडिटर जनरल की ताजा रिपोर्ट ने पीसीबी के अंदर गहराए भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं। इस रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितताओं से लेकर अवैध नियुक्तियों और अनुबंधों में घोटालों तक कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि बोर्ड के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है। साथ ही कुछ मामलों में मैच फिक्सिंग की संभावना तक जताई गई है। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दौरान सिक्योरिटी के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के भोजन पर 63.39 मिलियन रुपये (6 करोड़ 33 लाख 90 हजार रुपये) खर्च किए गए। यह रकम न केवल जरूरत से ज्यादा है बल्कि इसमें पारदर्शिता की भी भारी कमी पाई गई।
अवैध नियुक्तियों का खुलासा
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कराची के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अंडर-16 एज ग्रुप के तीन कोचों की अवैध नियुक्ति की गई। बिना किसी मान्य प्रक्रिया के हुई इन नियुक्तियों पर 5.4 मिलियन रुपये (54 लाख) खर्च कर दिए गए। बिना ओपन कॉम्पिटिशन यानी प्रतियोगी प्रक्रिया के टिकटों के अनुबंध बांटे गए। इससे यह स्पष्ट होता है कि पसंदीदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पारदर्शिता को दरकिनार कर दिया गया।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैच अधिकारियों को जरूरत से कहीं ज्यादा भुगतान किया गया। 39 लाख रुपये से अधिक की अतिरिक्त रकम दी गई, जिससे मैच फिक्सिंग की आशंका भी जताई जा रही है। यह क्रिकेट की साख के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा है।
मीडिया डायरेक्टर की संदेहास्पद नियुक्ति
रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2023 में एक मीडिया डायरेक्टर की नियुक्ति भी नियमों के विरुद्ध की गई। दिलचस्प बात यह है कि 17 अगस्त को विज्ञापन निकला और उसी दिन नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई - मंजूरी, एग्रीमेंट और जॉइनिंग भी उसी दिन। इस नियुक्ति पर हर महीने 9 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
पीसीबी अध्यक्ष को गैर-अधिकृत भुगतान
ऑडिट में यह भी सामने आया कि फरवरी से जून 2024 के बीच पीसीबी के अध्यक्ष को 41.7 लाख रुपये का गैर-अधिकृत भुगतान किया गया। इसमें यूटिलिटी बिल, आवास और पेट्रोल जैसे खर्च शामिल हैं, जिनकी कोई वैध स्वीकृति नहीं थी।
बिना बोली प्रक्रिया के खर्च किए करोड़ों रुपये
ऑडिटर जनरल ने एक बड़ा आरोप यह भी लगाया है कि कई मामलों में बिना किसी निविदा या सही प्रक्रिया के करोड़ों रुपये खर्च किए गए। उदाहरण के तौर पर, पंजाब सरकार द्वारा बुलेटप्रूफ गाड़ियों के डीज़ल पर 19.8 मिलियन रुपये (1.09 करोड़ रुपये) खर्च किए गए, जिसकी अनुमति या प्रक्रिया स्पष्ट नहीं थी।
नेतृत्व में लगातार बदलाव, पीसीबी की अस्थिरता
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले कुछ वर्षों से नेतृत्व को लेकर अस्थिरता रही है।
-
दिसंबर 2022 तक रमीज राजा अध्यक्ष रहे।
-
फिर दिसंबर 2022 से जून 2023 तक नजम सेठी अध्यक्ष बने।
-
इसके बाद जून 2023 से 2024 तक जका अशरफ ने पद संभाला।
-
वर्तमान में मोहसिन नकवी इस पद पर काबिज हैं।
लगातार हो रहे इस बदलाव ने बोर्ड की कार्यप्रणाली को और अधिक कमजोर बना दिया है।