दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1024 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 09:57 PM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है। 1024 नए मामले सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,281 हो गई है। एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली सरकार ने इसकी जानकारी दी है।

 

दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी में संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतक संख्या 316 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वैसे अब तक दिल्ली में 7495 लोगों रिकवर किया जा चुका है। हैरानी की बात यह है कि केजरीवाल सरकार की सजगता के बावजूद दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ना चौंकाने वाला है। इसकी वजह लॉकडाउन खुलना भी माना जा रहा है।
 

देश में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,64,873 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 4,673 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 139 लोगों की मौत हो गई है। अब तक  देश में 69,853 लोगों को रिकवर भी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News