ऑनलाइन खाने से सावधान: Zomato से ऑर्डर किया पनीर, निकला प्लास्टिक

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो पिछले कुछ दिनों से विवादों में चल रही है। वहीं एक बार फिर वह सवालों में घिर गई है। जोमैटो पर खराब क्वालिटी का खाना डिलीवरी करने का आरोप लगा है। कस्टमर का दावा है कि जोमैटो से आॅर्डर किए गए पनीर में से प्लास्टिक निकला। 
PunjabKesari

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले जामधरे ने बताया कि उन्होंने जोमैटो से पनीर चिली और पनीर मसाला ऑर्डर किया था। जब उनकी बेटी ने पनीर खाया तो उसके दांत में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने देखा तो पनीर में फाइबर निकला। जामधरे ने बताया कि जब वह इसकी शिकायत करने रेस्टोरेंट गए तो उसके मालिक ने उनकी बात नहीं सुनी।

PunjabKesari
जामधरे ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। जिन्सी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर वासुलकर ने कहा कि जोमैटो ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया गया था। खाने को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले आने के बाद जोमैटो ने आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी है। बयान में कहा गया कि इस रेस्टोरेंट को उनकी लिस्ट से हटा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News