भारत में पहली बार सामने आए जीका वायरस के 3 मामले, WHO ने की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया के कई हिस्सों में तबाही मचाने के बाद पहली बार जीका वायरस ने भारत में दस्तक दी है। इसकी मौजूदगी के शुरुआती प्रमाण अहमदाबाद में मिले हैं। यहां 3 लोगों के जीका वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि डब्ल्यूएचओ ने भी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में जीका वायरस के होने की पहली खबर जनवरी में सामने आई थी, जो अब तक 3 लोगों तक पहुंच चुका है। जनवरी माह में जीका ने अपना पहला शिकार एक गर्भवती महिला को बनाया। 

भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने जीका वायरस की पुष्टि करते हुए कहा है कि लैब की रिपोर्ट में बापू नगर इलाके के 3 लोगों में जीका वायरस मिला है। ये फाइनल नतीजे पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की नेशनल रेफरेंस लैबोरेटरी में आए हैं, जिसमें तीनों लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इस टेस्ट को अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज ने किया था। डब्ल्यूएचओ ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को साझा किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News