Zelio Ebikes ने भारत में लॉन्च की Gracy सीरीज, कीमत सहित जानें खासियत
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 10:18 AM (IST)
ऑटो डेस्क. Zelio Ebikes ने भारत में Gracy सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें कंपनी ने तीन मॉडल- Gracyi, Gracy Pro और Gracy+ शामिल हैं। इस सीरीज की कीमत 59,273 रुपये से शुरू होकर 83,073 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। Gracy सीरीज को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हैं। ये स्कूटर आपको एक आसान और मजेदार सफर का वादा करता है।
मोटर और बेक्रिंग
इस Gracy सीरीज में BLDC मोटर, जो 60V या 72V के ऑप्शन में उपलब्ध है। आगे में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है, जिससे आप भरोसे के साथ रुक सकते हैं। साथ ही इसमें चोरी अलार्म भी दिया गया है, जो आपकी मन की शांति के लिए एक बढ़िया फीचर है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले है, जो स्पीड, बैटरी और बाकी जरूरी जानकारी है। स्कूटी में अचानक खराबी हो जाने पर एक ऑटो रिपेयर स्विच भी है, जो जल्दी ठीक करने में मदद करता है। इसमें सामान रखने के लिए काफी जगह है, जिसमें आप आसानी से किराना का सामान, बैकपैक या दूसरी जरूरी चीजें रख सकते हैं।
बता दें Gracy सीरीज में लीड एसिड या लिथियम आयन वाली बैटरी लगती है, जो बहुत चलती है। साथ ही सभी मॉडल्स पर मोटर, कंट्रोलर और फ्रेम पर 2 साल की वारंटी मिलती है।